Delhi में Ramlila के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज, तोडे Corona-Guidelines के नियम | वनइंडिया हिंदी

2021-10-09 1,024

A large number of spectators are reaching the programs of Ramlila being held in Delhi during the days of Navratri. However, the Covid guidelines issued by the police-administration are not being followed. All the organizers of the government are instructed that there should be crowded programs following the rules of Corona. In a similar violation, Delhi Police has registered a case against the organizer of Luv Kush Ramlila in Delhi.

दिल्ली में नवरात्रि के दिनों हो रहे रामलीला के आयोजनों में दर्शक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। हालांकि, पुलिस-प्रशासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा। सरकार के सभी आयोजकों को निर्देश हैं कि, कोरोना वाले मानदंडों का पालन करते हुए ही भीड़-भाड़ वाले आयोजन हों। इसी तरह के उल्लंघन में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के लव कुश रामलीला के आयोजक पर केस दर्ज किया है।

#Delhi #Ramlila #Corona-Guidelines